IG डांगी कड़े एक्शन मोड में…गरीब आदिवासियों की जमीन पर कब्जा करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही..एसपी को दिए निर्देश…IG की अपील-पीड़ित बिना भय के थाने में करें शिकायत…
सरगुजा रेंज के आईजी रतनलाल डांगी की कड़ाई की वजह से पूरे संभाग में पुलिसिंग व्यवस्था में काफी कसावट देखने को मिल रही है। हाल ही में सरगुजा जिले के मैनपाट स्थित नर्मदा पुर में मांझी समुदाय के आदिवासी वर्ग के लोगों की जमीन को गिरवी रखकर रसूखदार लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने की शिकायत मिलने के बाद इसे गंभीरता से लेते हुए आईजी
डांगी ने पुलिस अधीक्षक सरगुजा अभिषेक सिंह को दिए जांच के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने साफ कहा है कि आदिवासी वर्ग के गरीब लोगों के संवैधानिक अधिकारों पर हो रहे हमलों के मद्देनजर ऐसे प्रकरणों में अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध जांच उपरांत कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने बताया कि सीतापुर व थानाधिकारी कमलेश्वर मामलों की जांच करेंगे व शिकायत सही पाई जाने पर दोषियों के विरुद्ध SC/ST Act के तहत कार्यवाही की जाएगी।
IG ने पीड़ित लोगों से अपील की है की वो बिना भय के थाना प्रभारी के पास शिकायत दर्ज कराएं। शिकायत सही होगी कार्यवाही जरूर होगी।