कोरोना वायरस:::कोरिया में भी लगी धारा 144..कलेक्टर ने दिया आदेश.. कक्षा 1-12 तक की सभी परीक्षाएं भी स्थगित..
कोरोना वायरल का प्रभाव जिस तेजी से फैल रहा है उसे देखते हुए एहतियात के तौर पर पूरे छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धारा 144 लगाने की घोषणा की। उसी के मद्देनजर कोरिया कलेक्टर डोमन सिंह ने भी एक आदेश जारी कर कोरिया जिले में धारा 144 लागू कर दी है।
जिसके बाद से किसी भी प्रकार के सार्वजनिक आयोजन, जुलूस, वैवाहिक कार्यक्रम इत्यादि का प्रयोजन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। आदेश का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ भादवि की धारा 270 एवं 188 के अंतर्गत कार्यवाही की जा सकती है।
वहीं इसी प्रकार नवरात्र में मध्यप्रदेश मध्य प्रदेश के मैहर छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़, कुदरगढ़, रतनपुर इत्यादि में लगने वाले मेले को भी स्थगित कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक की सभी प्रकार की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है इसमें ओपन परीक्षाएं भी शामिल है। इसी प्रकार कॉलेज की परीक्षाओं को भी स्थगित किया गया है।