
आईजी रतनलाल डांगी की अपील…बहुत आवश्यक होने पर ही घर से निकले अन्यथा अपने घर पर रहे..आईजी ऑफिस से सम्बंधित कार्य के लिए 9479193500 पर व्हाट्सएप पर करें सम्पर्क..
सरगुजा संभाग के IG रतन लाल डांगी ने अभिनव पहल करते हुए क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा है कि आज पूरा देश कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर चिंतित है मेरा आप सभी से विनम्र निवेदन है बहुत आवश्यक होने पर ही घर से निकले अन्यथा अपने घर पर रहे। सभी सरगुजा रेंज-सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर-रामानुजगंज वासियों से विनम्र निवेदन कि लोगों का यदि कोई कार्य पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज कार्यालय सेे संबंधित है तो उसे व्हाट्सअप पर अवगत करा दें । आईजी ने अपना व्हाट्स अप और मोबाइल नंबर 9479193500 तथा कार्यालय का मेल आईडी ig.surguja@yahoo.com जारी कर कहा है कि वह इस पर अपनी समस्या भेज सकते हैं।

IG ने आगे कहा कि आपके कार्य को बिना आफिस का चक्कर लगाए ही ऑनलाइन निस्तारित करा दिया जाएगा। आप अनावश्यक कार्यालय में नहीं आए और भीड़ से बचें।