♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

22 मार्च को जनता कर्फ्यू में सभी घरों में रह कर करें सहयोग-संजय अग्रवाल.. कोरोना वायरस को लेकर एहतियात बरतने को लेकर अपील…

प्रतिष्ठित समाजसेवी तथा श्रीराम सेना प्रमुख संजय अग्रवाल ने कोरोना वायरस को लेकर आमजनो से कहा है कि आज पूरा विश्व लाइलाज,जानलेवा वायरस कोरोना के चपेट में है। जिसके लक्षण साधारण सर्दी, खांसी,छींक इत्यादि अति सामान्य हैं जो इस गंभीर बीमारी का पता चलने नहीं देते इसका एकमात्र इलाज इसे फैलने से रोकना है।

संजय ने कहा स्टेज तीन तक पहुंचने पर इसका रोकथाम असंभव हो जाएगा। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरे देशवासियों से रविवार 22 मार्च को प्रातः 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक जनता कर्फ्यू की अपील की है। उन्होंने कहा कि आप और हम इस दिन प्रातः7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक और स्वाभाविक तौर पर रात्रि में लगभग 24 घंटे तक अपने अपने घरों में ही रहें। जिससे 4 से 6 घंटे तक सक्रियता वाले इस वायरस के लिए खुले में कोई भी मानव शरीर उपलब्ध नहीं होगा और वातावरण से यह स्वत ही समाप्त होने लगेगा।और वातावरण कोरोना वायरस से मुक्त हो जाएगा।
संजय अग्रवाल ने आगे कहा कि  श्रीराम सेना जनता कर्फ्यू का समर्थन करती है,साथ ही सभी से निवेदन और अनुरोध करती हैं कि इस महामारी को रोकने के लिए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का साथ देकर अपने घरों पर रहें और कोरोना वायरस की इस लड़ाई में, इस अभूतपूर्व कदम में सहयोग का हाथ बढ़ाएं। साथ ही उन्होंने सभी से अपील की कि जब तक इस महामारी का उपचार संभव ना हो तब तक भीड़ या सभा एकत्रित करने से बचें, कम से कम लोगों के संपर्क में रहें,अपनी त्वचा,हाथ और अपने आसपास कि स्वच्छता का विशेष ध्यान दें, गर्म चीजों का सेवन करें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close