
29 मार्च तक बस सेवा बन्द..सिटी बस बन्द..आज रात से 24 घण्टे ट्रैन बन्द..सोमवार से 3 दिन शराब दुकान बंद..ऑटो में अधिक सवारी पर कार्यवाही..कोरोना वायरस..
कोरोना वायरस के अलर्ट के चलते राज्य में लॉकडाउन की पूरी तैयारी है सरकार इसके लिए हर एहतियात बरत रही है। छोटी-बड़ी दूरी की बस सेवा समेत सभी सिटी और बीआरटीएस बस सेवा 29 मार्च तक बंद रहेंगी। इसके लिए परिवहन विभाग ने आदेश जारी किए हैं।
अंतर्राज्यीय बस सेवा पहले ही पूरी तरह से बंद है। इतना ही नहीं ऑटो में अधिक सवारी बैठाने पर कार्यवाही करने की बात कही गई है।
आई छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार से 3 दिनों के लिए सभी शराब दुकानों एवं बार को बंद करने का निर्देश जारी किया है।
गौरतलब है कि कोरोना अलर्ट के चलते रेलवे ने भी आज रात से रविवार तक सभी ट्रेनों को रद्द किया है। पीएम मोदी ने भी 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने के लिए देशवासियों से अपील की है।

22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों मंडलों में कुल 171 ट्रेन रद्द रहेगी। इसमें 28 मेल/एक्सप्रेस शामिल है। इसी तरह बची 143 ट्रेनों में 64 मेमू, 29 डेमू और अन्य 28 गाड़ियां शामिल है। रेलवे के मुताबिक लोकल ट्रेनों को शनिवार रात 12 बजे से तो मेल/एक्सप्रेस तड़के 4 बजे से बंद किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के आह्वान के समर्थन में रेलवे ने देशभर में 24 घंटे तक ट्रेन सेवा बंद रखने का फैसला किया है।