कोरोना वायरस को लेकर बड़ी खबर…बीमारी छुपाने पर जबलपुर में 3 पर हुई FIR…अस्पताल में भी सुविधा को लेकर किया था हंगामा..
जहां कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश काफी गंभीर है। वहीं कोरोना वायरस ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश में भी दस्तक दे दी। राज्य में पहली बार संक्रमण की पुष्टि जबलपुर में हुई। यहां के बड़े सराफा कारोबारी जर्मनी और दुबई से लौटे 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें तीन एक ही परिवार के हैं। प्रशासन ने उनके परिवार पर विदेश से लौटने की जानकारी छिपाने के आरोप में इन 3 पर FIR दर्ज की है। साथ ही इन लोगों के संपर्क में आए 25 लोगों की जांच जारी है। वहीं सर्राफा कारोबारी के घर के नंबर 400 मीटर के एरिया को सील कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल के मुताबिक, चारों को नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। फिलहाल ये लोग संक्रमण के पहले स्टेज पर हैं।रेलवे मंत्रालय के मुताबिक संक्रमित पाए गए चारों ने 16 मार्च को मुंबई से जबलपुर तक गोदान एक्सप्रेस के बी-1 कोच में यात्रा की थी। पिछले हफ्ते ही ये दुबई से वापस लौटे थे। रेलवे ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उस दिन इस कोच में यात्रा करने वालों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।
इससे पहले, गुरुवार को चारों की जांच की गई थी। जबलपुर मेडिकल कॉलेज की लैब में कोरोना की जांच की व्यवस्था है, इसलिए 24 घंटे में चारों की जांच रिपोर्ट आ गई। प्रशासन अब संक्रमितों के परिवारों की भी जांच करा रहा है। साथ ही यह भी सूची बनाई जा रही है कि विदेश यात्रा से लौटने के बाद चारों कहां-कहां गए और किस-किस से मिले। सभी की जांच कराई जाएगी।