
सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत,सांसद लोकसभा क्षेत्र कोरबा को रविदास समाज कोरिया के जिला अध्यक्ष संजय कुर्रे प्रतिनिधि मंडल के साथ मिलकर समाज हित में रविदास भवन एवं परिसर विवाद के मामले को लेकर निराकरण किए जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा
लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट
कोरिया/ज्योत्सना चरण दास महंत, सांसद लोकसभा क्षेत्र कोरबा,से रविदास समाज कोरिया के जिला अध्यक्ष संजय कुर्रे प्रतिनिधि मंडल के साथ मिलकर समाज हित में रविदास भवन एवं परिसर विवाद मामले पर निराकरण किए जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरकार में बैकुंठपुर के क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव रहे अंबिका सिंहदेव जी के पास रविदास समाज के नाम भवन की मांग की गई,जिस पर प्रभारी मंत्री श्री शिवकुमार डेहरिया के अनुशंसा पर क्षेत्रीय विधायक ने रविदास भवन के लिए प्रस्ताव एवं निर्माण कार्य हेतु भूमि का खसरा बी वन नक्शा मांग किए,समाज की ओर से उक्त भूमि का खसरा b1 नक्शा, एवं ग्राम पंचायत का प्रस्ताव दिया गया। इस तरह से भवन का निर्माण पूर्ण हुआ,लोकार्पण हुआ। एवं मुख्यमंत्री जी के कोरिया प्रवास के दौरान गिरौधपुरी में स्थित जैतखंभ परिसर के तर्ज पर रविदास भवन में सुंदर परिसर निर्माण कार्य की मांग रखी गई। यह कार्य भी मुख्यमंत्री जी ने कलेक्टर महोदय को आदेशित करते हुए उद्यान विभाग के द्वारा रविदास भवन परिसर में फल एवं फूलदार पौधे लगाकर सौंदर्यीकरण किया गया।
यह कि समय-समय पर भवन एवं परिसर में हो रहे निर्माण कार्यों का प्रस्ताव संबंधित ग्राम पंचायत ने दिया।
तत्पश्चात भवन के साथ सुंदर परिसर बनने के बाद गांव के ही लोगों में अनुसूचित जाति को उक्त जगह मिल जाने से ईर्ष्या भाव उत्पन्न हुआ और वह लोग समय-समय पर पूजा पाठ के बहाने वहां कब्जा करने की सोच के साथ गणेश पूजा,दुर्गा पूजा आयोजन हेतु भवन एवं परिसर की मांग कीए जिस पर समाज ने सहर्ष दिया,किंतु पूजा के दौरान पौधों को उखाड़ देना, शराब पीकर नृत्य करना,एवं लोकार्पण बोर्ड में कालिख पोत देना इत्यादि जैसे तमाम विवादित हरकत किये जिस पर बड़ा विवाद निर्मित हो गया जिसकी सूचना शासन प्रशासन जनप्रतिनिधियों को है किंतु यह मसला लगातार 3 सालों से चल रहा है इसका कोई स्थाई हल प्रशासन की ओर से नहीं निकाल गया।
जिससे समाज के लोग भयभीत हैं कभी भी अप्रिय घटना हो सकता है ऐसी अंदेशा है।
विषय से जुड़े 20 पृष्ठ की दस्तावेज आवेदन में संलग्न करते हुए सांसद महोदया से प्रतिनिधिमंडल मिलकर रविदास भवन एवं भवन परिसर को समाज के नाम सुरक्षित रखने के लिए ज्ञापन दिए।
अशोक लाल कुर्रे (पूर्व संभागीय अध्यक्ष एवं संस्थापक सदस्य)डी एल भास्कर (संभागीय उपाध्यक्ष)धर्मजीत सोनवानी (जिला उपाध्यक्ष) परसराम पटेल (जिला महासचिव),सचिन सोनवानी (जिला मीडिया प्रभारी)




