बालोद जिला पुलिस सख्त, ओवरलोड रेत परिवहन करते 13 हाईवा पर कार्यवाही
दक्षिणापथ, गुंडरदेही (आरके देवांगन)। गुंडरदेही पुलिस ने फिर एक बार बड़ी कार्यवाही करते हुए ओवरलोड रेत परिवहन कर रहे 13 हाईवा को चेक कर कार्यवाही की गई। गुंडरदेही पुलिस की लगातार कार्यवाई से क्षेत्र में काफी हड़कंप मचा गया है। लगातार अवैध रेत उत्खनन व परिवहन पर गुंडरदेही पुलिस की कार्यवाही जारी है, तथा भविष्य में भी अवैध रेत परिवहन पर कार्यवाही जारी रहेगा।
थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुंडरदेही थाना में अनुभागिय पुलिस अधिकारी दिनेश सिन्हा के हमराह सहायक उप निरीक्षक दुर्जन लाल रावटे, आरक्षक योगेश सिन्हा, प्रवीण सोनी द्वारा धमतरी से दुर्ग राजनांदगांव की ओर जाने वाली ओवरलोड रेत पाए जाने से मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चलानी कार्यवाही कर कूल 51 हजार 700 रुपए लिया गया है। इस दौरान हाइवा क्रमांक सीजी 08 एई 3789 चालक राजकुमार ठाकुर पिता बुधारू राम 36 वर्ष, हाइवा सीजी 08 एई 7711 चालक ओमप्रकाश वर्मा पिता बसंत वर्मा 23 वर्ष, हाइवा सीजी 04 एलयू 5387 चालक प्रदीप ध्रुवे पिता हरीचरण ध्रुवे 24 वर्ष, हाइवा सीजी 07 सीए 9040 चालक अशोक श्रीवास पिता कुमार श्रीवास 29 वर्ष , हाइवा सीजी 07 बीएल 7040 चालक धनेश कुमार साहू पिता फिरतु साहू 37 वर्ष, हाइवा सीजी 07 बीजे 7540 चालक योगेश तिवारी पिता जगदीश तिवारी 28 वर्ष, हाइवा सीजी 07 सीए 6540 चालक रेवा प्रसाद सिंह पिता पनकु सिंह 22 वर्ष, हाइवा सीजी 07 बीएफ 3395 चालक भूषण निषाद पिता मन्नू निषाद 24 वर्ष, हाइवा सीजी 07 बीबी 2123 चालक धनराज निषाद पिता स्व. राजाराम निषाद 52 वर्ष, हाइवा सीजी 04 जेडी 8100 चालक सुनील कुमार पिता कामता प्रसाद 27 वर्ष, हाइवा सीजी 7 सीए 9940 चालक मोहनलाल साहू पिता खोमलाल साहू 28 वर्ष, हाइवा सीजी 07 सीए 5809 चालक विनोद साहू पिता दुर्गा प्रसाद साहू 23 वर्ष, हाइवा सीजी 08 एके 2224 चालक साहेब दास पिता कन्हैया दास 23 वर्ष, वाहनों पर कार्यवाही की गई।