लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने आईजी डांगी खुद उतरे सड़क पर..कोरिया में भी पुलिस प्रशासन चुस्त..बेवजह घूमने वालो को भेज रहे घर..
31 मार्च तक लागू जनता कर्फ्यू व शासन के निर्देशों का सख्ती से पालन कराने के लिए सरगुजा संभाग के IG रतन लाल डांगी आज स्वयं अम्बिकापुर शहर की सड़कों मे उतर गए। IG ने सभी पुलिस अधिकारियों को भी इस बाबत सख्त निर्देश भी दिए। राज्य की सीमा पर भी सुरक्षाबल, स्वास्थ्य अमला व प्रशासन की टीम मुस्तैदी से ड्यूटी करने के लिए ऐसा सभी एसपी को आदेश दिए है। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी अपना भी ध्यान रखे, सुरक्षा निर्दशो का भी पालन स्वयं भी करें।
वहीं कोरिया में भी जिला मुख्यालय में एसपी चंद्रमोहन सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी विमलेश दुबे ने बेवहज खुली कई दुकानों के साथ बिना काम के घूम रहे युवकों को भी अच्छी खासी समझाईश के साथ उन्हें वापस भेजा। शहर में केवल जरूरी सेवाओं के अलावा सभी दुकानों को बंद करा दिया गया है। लगातार एलाउंस के साथ पुलिस कर्मी पूरी तरह मुस्तैद हैं।