कोरोना वायरस को लेकर राज्य मंत्री गुलाब कमरों की अपील.. भूपेश सरकार आपके साथ..अनावश्यक घरों के बाहर ना निकले…सजग रह..प्रशासन का करें सहयोग..
कोरोना वायरस की महामारी को लेकर कोरिया जिले के भरतपुर सोनहत विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व राज्य मंत्री गुलाब कमरों ने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए उन्हें घरों में ही रहने को कहा है।
गुलाब कमरों ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए एहतियातन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता कर्फ्यू को 31 मार्च तक बढ़ा दिया है। इसलिए लोग अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले। चौक चौराहों एवं सार्वजनिक जगहों पर भीड़-भाड़ ना कर प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग करें। इस बीमारी से घबराने की बजाय सजग व सावधानी पूर्वक इसका सामना करें। जब तक बहुत जरूरी ना हो घरों से बाहर ना निकले। उन्होंने कहा कि इस विषम परिस्थिति में भूपेश सरकार आप सभी के साथ है।