
टीकाकरण केंद्रों में भीषण गर्मी को देखते हुए समय में यथासंभव परिवर्तन किया जाना है आवश्यक नितेश सोनी*
रायगढ से शशिकांत यादव
रायगढ़-/-भारतीय जनता पार्टी के शहर मंडल के उपाध्यक्ष नितेश सोनी ने जिला कलेक्टर महोदय से प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मांग की है कि अभी वर्तमान में चार-पांच दिन से भीषण गर्मी पड रही है उसको देखते हुए टीकाकरण के समय में परिवर्तन किया जाना अति आवश्यक है। इस भीषण गर्मी मैं आम जनता द्वारा वैक्सिंग लगवाने के लिए विक्सिनेसन सेंटर में सुबह 6:00 बजे से लाइन में लग जा रहे हैं और इस भीषण गर्मी में धूप सुबह 6:00 बजे से ही कड़ी हो जा रही है। जबकि 9:00 बजे वैक्सिंग सेंटर खुलता है और उसके बाद आगे की प्रक्रिया चालू होती है जिसमें कि कई लोगों को 4 से 5 घंटा कड़ी धूप में खड़ा होना पड़ रहा है। जिससे कि लोगों की तबीयत में विपरीत असर पड़ने की प्रबल संभावना है एवं साथी साथ 6:00 बजे से लाइन जो लगती है उसमें देखा जा रहा है कि भीड़ हो जाने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो पाना बहुत मुश्किल हो जाता हैं जिससे संक्रमण बढ़ने की संभावना भी बनी रहती है सुबह से जो लाइन लगती है उसे समझाइस देने या व्यवस्थित रूप से खड़े करने के ये सुबह से किसी प्रकार की स्टाफ की वहां पर व्यवस्था है नही हैं। इसलिए मेरी माननीय कलेक्टर महोदय से आग्रह है कि वैक्सिंग लगाने का कार्य यदि सुबह 6:00 से 11:00 और शाम को 4:00 से 7:00 कर दिया जाए तो लोगों को इस भीषण गर्मी से निजात मिलेगी एवं साथ ही साथ वैक्सिन सेंटरों में अविलंब टेंट की व्यवस्था की जाए जिससे कि लोगों को खुले में लाइन नहीं लगाना पडे जिससे कि गर्मी से राहत मिल पाए।