
झीरम कांड:: कांग्रेस के शहीद नेताओं को श्रद्धांजलि.. जिले का 23 वां स्थापना दिवस..
कोरिया जिले का 23 वां स्थापना दिवस मनाने के साथ
झीरम घाटी में शहीद हुए कांग्रेस के शीर्ष नेताओं एवं वीर सिपाहियों को कांग्रेस की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
विगत दिनों कुमार गार्डन प्रेमा बाग बैकुंठपुर में कोरिया का 23 वां स्थापना दिवस बैकुंठपुर विधायक व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन श्रीमती अम्बिका सिंहदेव की उपस्थिति में बहुत ही सादगी रूप से पूर्व वित्तमंत्री स्व डॉ राम चंद्र सिंह देव, कोरिया कुमार को याद एवं उनके छायाचित्र में पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मनाया गया।
उल्लेखनीय है कोरिया छत्तीसगढ़ राज्य के उत्तर-पश्चिम ज़िलो में से एक है। कोरिया जिला मध्य प्रदेश राज्य में 25 मई 1998 को अस्तित्व में आया। इसका मूल जिला सरगुजा था। 1 नवम्बर 2000 को छत्तीसगढ़ के नए राज्य के गठन के बाद, यह जिला छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत आने लगा है। कोरिया जिला बनाने में कोरिया कुमार साहब का बहुत बड़ा योगदान था।
इसके पश्चात 8 वर्ष पूर्व 25 मई को झीरम घाटी की नक्सली हमले में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं जैसे स्व नंद कुमार पटेल स्व विद्याचरण शुक्ल स्व महेंद्र कर्मा स्व उदय मुदलियार जैसे नेताओं को कॉन्ग्रेस खो दिया ।नक्सली हमले में देश के लिए शहीद हो गए साथ सुरक्षाकर्मी भी शहीद हो गए उनके पुण्यतिथि पर कांग्रेश जन के द्वारा कैंडल जलाकर शहीदों के छायाचित्र पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही 2 मिनट का मौन धारण भी किया गया।
इस अवसर पर विशेष रूप से बैकुंठपुर विधायक संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन अंबिका सिंह देव, जिला अध्यक्ष नजीर अजहर ,सांसद प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन जिला अध्यक्ष मुख्तार अहमद, प्रदेश सचिव एवं संभागीय समन्यवक राजीव गांधी पंचायती राज संगठन संगीता राजवाड़े, विधायक प्रतिनिधि बृजवासी तिवारीज़ जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंह, प्रवीण भट्टाचार्य, आशीष डबरे ,सुरेंद्र तिवारी, दीपकगुप्ता, यूसुफ इराकी,आशीष यादव, रवि राजवाड़े, अरशद इराकी, आइके मिश्रा, रामकृष्ण साहू धीरज सिंह, दिल बंधु यादव, रियाजुद्दीन, मनोज दुबे, काकू सरकार महिला ग्रामीण अध्यक्ष मनिंदर कौर, विनोद शर्मा ,लक्ष्मी सिंह सरपंच, असगरी सिद्दीकी, भूपेंद्र सिंह, आशु कुजुर एवं लाल दास महंत आदि उपस्थित थे।