अब लॉक डाउन में जन समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा युवा संकल्प …..सात सूत्रीय मांगों को लेकर निवेदन
लॉक डाउन में जन समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा : युवा संकल्प
जन सात सूत्रीय मांगों को लेकर निवेदन
14 अप्रैल से रायगढ़ जिले में लॉक डाउन लगा हुआ है चारो तरफ कोरोना महामारी को लेकर अफरा तफरी मची हुई है डर व्याप्त है लेकिन लॉक डाउन की अवधि अधिक होने के नागरिकों को कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आर्थिक स्थिति खराब होते जा रही है महंगाई चरम पर है। इस स्थिति में जीवन निर्वाह समस्या ग्रस्त होता जा रहा है। परंतु लॉक डाउन भी आवश्यक है जिससे इस महामारी से बचा जा सके इस परिस्थिति को देखते हुए युवा संकल्प संगठन जो की हमेशा जनता की सेवा में उनकी आवाज बनने में लगा रहता हैं। इस स्थिति को ले कर युवा संकल्प 2 जून को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचा। संगठन जनहित की सात सूत्रीय मांग ज्ञापन बना कर कलेक्टर साहब को सौंपा गया। कलेक्टर श्री भीम सिंह की अनुपस्थिति में ज्ञापन अपर कलेक्टर श्री आर ए कुरुवंशी साहब को ज्ञापन सौंपा गया और उन्हें रायगढ़ की जनसमस्याओं से अवगत कराया गया तथा उनके द्वारा जनहित में निर्णय लेने का आश्वासन भी दिया गया।
युवा संकल्प संगठन ने अपनी सात सूत्रीय मांग जिलाधीश महोदय के सामने रखी।
1)उन्होंने सभी तरह के व्यापारिक प्रतिष्ठान छोटे बड़े ठेले वाले सबको समयानुसार राहत प्रदान करने का आग्रह किया।
2)बैंको में लोन संबंधी मामलों में भी आम जनता को लॉक डाउन अवधि में राहत दिलवाने का निवेदन किया।
3) किराए के मकान में रह रहे लोगो को मालिक के द्वारा दबाव में छूट।
4)नगर निगम के टैक्स में जनता को लॉक डाउन में राहत मिले यह भी निवेदन किया।
5)निजी स्कूल फीस के लिए जनता पर दबाव न बनाए इस पर भी सहायता की बात कही।
6)किराए के दुकान ,घर में रहने और कार्य करने वालो को भी लॉक डाउन अवधि में थोड़ी राहत दिलवाने का निवेदन किया गया।
7) बिजली बिल में भी शासन की ओर से राहत मिले इसका निवेदन किया। इस जनता से जुड़े सभी मुद्दों को जिलाधीश के समक्ष प्रस्तुत किया और जन हित में निर्णय लेने का निवेदन किया।
ज्ञापन सौंपने हेतु युवा संकल्प के जिलाध्यक्ष श्री बानू खूंटे,उपाध्यक्ष श्री सुजीत लहरे,महामंत्री श्री अमर सिंह राजपूत,मीडिया प्रभारी श्री रजत शर्मा,नगर मीडिया प्रभारी, व्याख्याता श्री पीयूष चौबल ,पुर्वांचल अध्यक्ष श्री अंकित बेहरा पहुंचे। युवा संकल्प हमेशा जनता की आवाज बनता है और हमेशा जनहित को सर्वोपरि मानता है। ज्ञापन सौंपने के दौरान कोविड नियमों का पालन किया गया सभी मास्क लगा कर ही कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे।