
कोरिया ब्रेकिंग::कोरोना::दुकानों के खुलने-बन्द का समय हुआ फिर चेंज…साप्ताहिक बन्दी अनिवार्य… कड़ाई..नियमो का पालन
जिला कलेक्टर श्यामलाल धावडे के निर्देश पर बैकुंठपुर शहर के एसडीएम एसके दुबे ने आज जारी एक आदेश में बताया कि कोरोना के कम होते केस के मद्देनजर दुकानों के समय में परिवर्तन करते हुए दुकानों के खुलने का समय सुबह 8:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक कर दिया गया है उन्होंने बताया कि यह नियम सभी दुकानों और साप्ताहिक हाट बाजारों के लिए लागू रहेगा।
एसडीएम ने यह भी बताया कि बैकुंठपुर में साप्ताहिक बाजार शनिवार ,चर्चा में बुधवार व पटना में गुरुवार को पूरी तरह बंद रहेगा। इसके साथ ही सभी दुकानदारों व ग्राहकों को मास्क लगाने के साथ दुकानों में सेनीटाइजर पानी साबुन आदि की व्यवस्था भी रखनी होगी। इसके अलावा सोशल distensing का पालन करना अनिवार्य होगा। पुराना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।