बैकुंठपुर विधानसभा में दावेदारी को लेकर को लेकर मचा घमासान….सामने आए अब तक 20 दावेदार..6 ने जमा किया फॉर्म…
20 August 2023
अनूप बड़ेरिया
छग विधानसभा की चुनावी हलचल के बीच अब बैकुंठपुर विधानसभा से कांग्रेस की टिकट के लिए अब घमासान मचने लगा है। विधायक की टिकट के दावेदार अब खुलकर सामने आने लगे हैं। बैकुंठपुर विधानसभा से अब तक 20 दावेदार खुलकर सामने आ गए हैं। जिसमें 6 दावेदारों ने तो अपना आवेदन फार्म भरकर जमा भी कर दिया है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह के मुताबिक पूर्व नपा अध्यक्ष अशोक जायसवाल, बिहारीलाल राजवाड़े, मुख्तार अहमद, राजन पांडेय सोनहत, प्रेमसागर तिवारी केशगंवा, अनित दुबे केशगवां ने अपना दावेदारी का फार्म ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समक्ष जमा कर दिया है।
वहीं कांग्रेस के दिग्गज योगेश शुक्ला, वेदांती तिवारी, यवत सिंह, अनिल जायसवाल, श्रीमती संगीता राजवाड़े, चंद्रप्रकाश राजवाड़े, ईश्वर दयाल सिंह, पीताम्बर सिंह, अरविंद सिंह, श्रीमती संगीता सोनवानी, कमला कांत साहू, गणेश राजवाड़े, रामधन देवांगन और भूपेंद्र यादव ने आवेदन फार्म लिया है। आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितम्बर है।
बैकुंठपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि दावेदारों से आवेदन की कोई फीस नहीं ली जा रही है। आवेदन पत्र ऑनलाइन अपलोड किया जाएंगे,जिसे भरकर देना होगा। जानकारी के मुताबिक 24 तारीख अगस्त तक सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में नामों को लेकर मीटिंग पूरी कर ली जाएगी। ब्लॉक कमेटी 1 से 5 नामों का पैनल बनाकर दे सकती हैं, हांलाकि कमेटी के पास आए सारे आवेदन उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी को देने होंगे। 26 अगस्त तक ब्लॉक कमेटी के पाए आए आवेदन और उनके प्रस्ताव जिला कांग्रेस कमेटी को देने होंगे। 29 अगस्त तक जिला कांग्रेस कमेटी बैठक कर 3 नामों का पैनल बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास सौंपेगी। जिसमें सारे आवेदन और प्रस्ताव दोनों ही शामिल होंगे। कांग्रेस चयन समिति की बैठक में बनाए गए फार्मूले के अनुसार टिकट दावेदारों के आवेदन केवल ब्लॉक में ही लिए जाएंगे। किसी भी बड़े नेता या चुनाव समिति के सदस्यों से सीधे आवेदन स्वीकार नहीं होगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे