♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

डेंगू की रोकथाम के लिए कलेक्टर कार्तिकेय गोयल का विशेष अभियान: घर-घर जाकर स्थिति का जायजा

रायगढ़।

डेंगू की गंभीरता को देखते हुए, कलेक्टर कार्तिकेय गोयल खुद मैदान में उतर आए हैं। वे शहर के संवेदनशील मोहल्लों में जाकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं और विभिन्न वार्डों में घूमकर वस्तु स्थिति देख रहे हैं। वे घरों में लगे कूलर, गमलों और खुले में रखे ऐसे कबाड़ को चेक कर रहे हैं जिसमें पानी जमा हो सकता है, जिससे डेंगू फैलने का खतरा बढ़ जाता है।

इससे बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने जिला प्रशासन की टीम खुद मैदान में उतर कर सेंसेटिव क्षेत्रों में घरों में विभिन्न तरीके से जमे स्थिर पानी को लेकर लोगों को मोटिवेट करते नजर आए।

कलेक्टर ने जमे हुए पानी में तुरंत दवा डलवाने का निर्देश दिया है और लोगों को जागरूक किया है कि वे अपने घरों के कूलर और अन्य जगहों पर पानी जमा न होने दें। उन्होंने निवासियों से अपील की है कि वे डेंगू के खतरे से सतर्क रहें और आवश्यक सावधानियाँ बरतें।

दो दिन पहले ही महापौर जानकी काटजू ने निगम प्रशासन पर डेंगू के खतरे को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था। हालाकि प्रशासनिक सूत्रों का कहना है की डेंगू को लेकर कलेक्टर का नगर भ्रमण तय था किंतु बारिश की वजह से स्थगित रहा इसी बीच महापौर का बयान आया था । कलेक्टर का डेंगू को लेकर शहर भ्रमण का महापौर के आरोपों की वजह से है यह कहना गलत होगा। फिलहाल कलेक्टर डेंगू को लेकर बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं।

कलेक्टर के साथ पुलिस कप्तान दिव्यांग पटेल, निगम आयुक्त, और अन्य विभागीय अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद हैं और साथ में शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं।

बता दें की डेंगू अपने पिक समय पर आता है तो शहर में डेंगू को लेकर हाहाकार मच जाता है। इससे पहले की समस्या गंभीर हो कलेक्टर कार्तिकेय गोयल की पूरी टीम जमीन पर उतर कर लोगों को जागरूक करने में जुट गए हैं की घरों में किसी भी स्थिति में पानी को जमने न दें यहीं से डेंगू का लारवा पनपता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close
preload imagepreload image