आज शाम 8 बजे निकलेगी शहर की सबसे भव्य कावड़ यात्रा… बाबा के दीवाने का भव्य आयोजन … जाने क्या है आयोजन में खास
रायगढ़। अनेको वर्षो से बाबा श्री सत्यनारायण महाराज जी साक्षात भोलेनाथ के दृश्य में नगर में विराजमान है। बाबा श्री सत्यनारायण जी का तपस्या वाकई कलयुग के इस समय मे धार्मिक व्यक्तियों की आराधना का केंद्र है। सनातनियो में ऐसा कोई भी व्यक्ति नही जो हट योगी , बाबा श्री सत्यनारायण जी के इतिहास को नही जानता । 26 वर्षो से बैठे है श्री सत्यनारायण बाबा । सेवक द्वारा शिवलिंग के पास बाबा की अनुमती से धुनि प्रज्जावलित की गई. उस स्थान पर तब से लेकर आज तक अखंड धूनी भी जल रही है. और इसी तारतम्य में बाबा श्री सत्यनारायण महाराज जी के हटी योगी से आज देश विदेश शहर जिला सभी जगहो के शिव भक्त अपने पूजनीय बाबा श्री सत्यनारायण महाराज जी के दरबार को बाबा धाम के रूप में जानने लगे। अब के तरीक में बाबा धाम में आने वाले शिव भक्तों की संख्या आपार है। वह आज के तरीकों में बाबा के भक्तों ने एक वृहद टोली का अविष्कार किया हैं जिसका नाम है ( बाबा के दीवाने )…
*बाबा के दीवाने के द्वारा आयोजित 1 अगस्त को भव्य कावड़ यात्रा*
बाबा के दीवानों द्वारा 1 अगस्त को भव्य कावड़ यात्रा निकालने का आयोजन किया गया है। जिसमे बाबा के दीवानों ने समस्त शहर वासियों से सम्मिलित होने की प्रथनिय अपील भी किया है। 1 अगस्त को बाबा श्री सत्यनारायण जी के दीवानों द्वारा भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया है। श्री बाबा जी के माता श्री के श्री हाथों द्वारा आरती और संकल्प लिए बाबा के दीवाने समलाई घाट से रवाना होते हुए शहर भ्रमण की ओर प्रस्थान करेंगे। 7.30 में माँ की आरती के साथ महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में बाबा के दीवाने महानदी के जल से करेंगे बाबा धाम के शिवलिंग की अभिषेक… यह आयोजन से समस्त शिव भक्त व बाबा के भक्तों की उमंग व उत्साह देखी जा रही है। साथ ही शहर के मुख्यमार्ग होते हुए यह कावड़ यात्रा बाबा धाम को आएगी व केलो नदी का पवित्र जल अर्पित करेंगी। बाबा के दीवाने टोली ने समस्त शिवभक्त नगरवासियों से अपील की है। कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस महत्वपूर्ण आयोजन में शामिल रहे व पुण्य के भागी बने। यह विज्ञप्ति बाबा के भक्त ओमकार तिवारी द्वारा जारी किया गया है।