पंडित नेहरू को एसईसीएल भूला.. पर राज्यमंत्री गुलाब कमरो ने अपने समर्थकों के साथ जा कर चाचा नेहरू को किया याद…

अनूप बड़ेरिया
एसईसीएल के सेंटर हॉस्पिटल आमाखेरवा के सामने पार्क में लगी पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा को बाल दिवस के अवसर पर एसईसीएल याद करना भूल गया। वहां एसईसीएल प्रबंधन द्वारा किसी भी प्रकार का कोई माल्यार्पण जाने कार्यक्रम नहीं किया गया। 

मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी मिलते ही राज्यमंत्री भरतपुर – सोनहत विधायक गुलाब कमरों ने अपने साथियों के साथ पण्डित जवाहर लाल नेहरू जन्मतिथि पर सेंट्रल हास्पिटल कालोनी मनेन्द्रगढ़ में स्थित नेहरू पार्क में उन्हें पुष्प अर्पित कर याद किया। इस दौरान गुलाब कमरो ने कहा कि आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने विश्व में भारत को एक नई दिशा दी। जिसकी वजह से आज भारत देश की अपनी एक अलग पहचान है।
इस अवसर पर कृष्णमुरारी तिवारी, निर्मला चतुर्वेदी, विष्णुदास, राजेश शर्मा, राजेश साहू, अनिल प्रजापति, गोपाल गुप्ता, पिंटू भास्कर, राकेश जायसवाल, सगीर खान, राजेश सिंह ,मनोज नेताम, उपेंद्र द्विवेदी, अनिल वर्मा, रविन्द्र सोनी, वीरभान सिंह, सुनील राय, राजशेखर, सन्दीप द्विवेदी, आशीष राय, छोटे भाई, रंजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

 
					



