सोनहत कालेज में परीक्षा केंद्र खोलने को लेकर एबीव्हीपी ने खोला मोर्चा…कुलपति के नाम एडीएम को सौंपा ज्ञापन…
सोनहत कालेज में परीक्षा केंद्र खोलने को लेकर एबीव्हीपी ने खोला मोर्चा…कुलपति के नाम एडीएम को सौंपा ज्ञापन…
सोनहत से रमेश तिवारी…
बुधवार को कोरिया जिले के सोनहत महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र खोले जाने की मांग को लेकर एसडीएम के माध्यम से कुलपति संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष आशीष जायसवाल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।
आशीष जायसवाल का कहना है कि शासकीय नवीन महाविद्यालय सोनहत के छात्र छात्राओं को परीक्षा देने के लिए सोनहत से 30 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में परीक्षा के लिए जाना पड़ता है , क्योंकि यहां परीक्षा केंद्र उपलब्ध नहीं है। जिसकी वजह से कई सुदूर वनांचल ग्राम जैसे बंशीपुर, रामगढ़, आदि जगह के छात्र परीक्षा से वंचित रह जाते हैं क्योंकि महाविद्यालय की परीक्षा सुबह 7:00 बजे से शुरू हो जाती है और सोनहत से सुबह 7:00 बजे जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए कोई भी बस या और कोई यातायात के साधन उपलब्ध नहीं है। और ना ही यहां के छात्र इतने आर्थिक रूप से संपन्न है कि वह वहां कमरा लेकर पढ़ाई कर पाए इस वजह से शासकीय नवीन महाविद्यालय सोनहत परीक्षा सेंटर की अत्यंत आवश्यकता है। इस वजह से आने वाले वर्ष में यहां परीक्षा सेंटर की स्थापना होने बेहद जरूरी है।

इस दौरान नगर मंत्री निशांत दुबे एवं अभाविप के अन्य पदाधिकारी तथा विधालय के छात्र उपस्थित रहे।