कोरिया में सहायक ग्रेड 3 का बाबू सरकार और जिला प्रशासन पर भारी…ट्रांसफर के बावजूद नही छोड़ रहा कुर्सी… इस बाबू ने शासन के आदेश की उड़ा दी धज्जियां…
कोरिया में सहायक ग्रेड 3 का बाबू सरकार और जिला प्रशासन पर भारी…ट्रांसफर के बावजूद नही छोड़ रहा कुर्सी… इस बाबू ने शासन के आदेश की उड़ा दी धज्जियां…
मनेन्द्रगढ़ से ध्रुव द्विवेदी
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चित्ताझोर पोड़ी जिला कोरिया में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिसमें सहायक ग्रेड 3 के कर्मचारी योगेश कुमार द्वारा शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई स्थानांतरण सूची को नकारते हुए उसी स्थान पर कब्जा बनाए हुए हैं। शासन के आदेश क्रमांक एफ 2-30/2019/20-2 जो कि 22-08-2019की जारी सूची मे योगेश कुमार का स्थानांतरण चित्ताझोर पोंड़ी में किया गया था एवं उनके स्थान पर प्रशांत कुमार सोनी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भखार से स्थानांतरित हो कर आए।और उनके द्वारा 28 अगस्त 2019को कार्यभार ग्रहण कर लिया गया ।किंतु पूर्व से ही पदस्थ योगेश कुमार द्वारा लगातार शासन को गुमराह करते हुए मेडिकल अवकाश लेकर शासन के खिलाफ बिलासपुर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई कोर्ट ने भी सरकारी आदेश को यथावत रखा । किंतु आज दिनांक तक भी उपरोक्त संस्था के प्राचार्य द्वारा योगेश कुमार को रिलीव नहीं किया गया ।
आपस में सांठगांठ करते हुए प्रशांत सोनी का वेतन वर्तमान कार्यालय से नकर पूर्व के कार्यालय से बनाया जा रहा है जबकि शासन के आदेश को किनारे रखते हुए योगेश कुमार का वेतन प्राचार्य द्वारा उसी के विद्यालय से बनाया जा रहा है ।उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करना सरकारी कर्मचारियों के लिए खिलौना बनता जा रहा है। यदि इसी प्रकार की स्थिति विभागों में बनी रहेगी तो उच्च अधिकारियों की प्रतिष्ठा पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो जाता है। शासन को चाहिए कि ऐसे कर्मचारियों की अतिशीघ्र सूची बनाकर नियमानुसार कार्यवाही की जावे।