♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कोरिया के पूर्व कलेक्टर व जिले के प्रभारी सचिव नरेंद्र दुग्गा ने किया अंतर्राज्यीय बैरियर घुघरी का निरीक्षण.. बीज प्रक्रिया.. आंगनबाडी.. धान उपार्जन केंद्र सहित हाट बाजार का भी किया अवलोकन…

कोरिया के पूर्व कलेक्टर व जिले के प्रभारी सचिव नरेंद्र दुग्गा ने किया अंतर्राज्यीय बैरियर घुघरी का निरीक्षण..
बीज प्रक्रिया.. आंगनबाडी.. धान उपार्जन केंद्र सहित हाट बाजार का भी किया अवलोकन…


अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के प्रभारी सचिव व पूर्व कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने 08 जनवरी को जिले के विकासखंड भरतपुर के ग्राम पंचायत हरचैका स्थित अंतर्राज्यीय बैरियर घुघरी का निरीक्षण किया। उन्होंने मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा पर बने इस चेकपोस्ट पर अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए 24 घंटे सतत निगरानी रखने हेतु शिफ्टवाईज ड्यूटी करने के लिए उपस्थितों को निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने वहां संधारित फाईलों का निरक्षण किया और थाना प्रभारी को सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त करने कहा।

इसके अतिरिक्त प्रभारी सचिव ने छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड अंतर्गत संचालित बीज प्रक्रिया केंद्र लोहारी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी से किसानों की संख्या, पंजीयन एवं शासन से मिले टारगेट, गोदाम में रखे गये अनाजों, गेंहू, उड़द, सरसों के खरीद का पंजीयन की जानकारी ली। उन्होंने बिल्डिंग मरम्मत कराने के साथ साथ संबंधित अधिकारी से बीज उत्पादन समिति की जानकारी लेते हुए ज्यादा से ज्यादा बीज उत्पादन कार्य करने कहा। इस दौरान उन्होंने किसानों द्वारा लगाये गये गेहूं फसल को उनके खेत में जाकर देखा। इसी क्रम में प्रभारी सचिव ने आंगनबाडी केंद्र चैनपुर पहुंचकर अण्डा चिकी वितरण, एनिमिक महिलाओं तथा गर्भवती माताओं को दिये जाने वाले गर्म भोजन, गंभीर कुपोषित से मध्यम कुपोषित एवं सामान्य श्रेणी में आये बच्चों की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारी को शासन के निर्देशों का पालन करने कहा। इस अवसर पर उन्होंने कुपोषित बच्चों की माताओं से बात की।

इसके बाद प्रभारी सचिव ने विकासखंड मनेन्द्रगढ के ग्राम रोकड़ा में आयोजित साप्ताहिक बाजार पहुचकर मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित डाक्टरों की टीम से जिले के सभी विकासखण्डों में लगाये जाने वाले विभिन्न हाट बाजार क्लिनिक की जानकारी ली तथा दवाई की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा। वहां पहुंचे मरीजों एवं आये ग्रामीणों से भी बात की। तत्पश्चात आदर्श गौठान रोझी पहुंचकर प्रभारी सचिव ने मवेशियों, चारे की उपलब्धता, वर्मी कम्पोस्ट बिक्री, पैरादान आदि की जानकारी लेते हुए दुग्ध पालक समिति बनाने, बकरी पालन के लिए शेड बनाने कहा और स्व सहायता समूह की महिलाओं से बात कर उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम होने के उपाय बताये।

भ्रमण के दौरान प्रभारी सचिव कृषि ऊपज मंडी समिति चैनपुर एवं आदिम जाति सेवा सहकारी समिति माडीसरई तथा आज धान उपार्जन केंद्र पटना पहुंचे और वहां किसानों के टोकन कटने, ऋण पुस्तिका, स्टेक होल्डिंग, नया एवं पुराना बारदाना, स्टैपिंग, धान के उठाव, किसानों के भुगतान, जब्त धान की जानकारी प्राप्त करते हुए वहां संधारित दस्तावेजों को अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने किसान एवं ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये। इस दरमियान कलेक्टर  डोमन सिंह एवं सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close