कोरिया की हेचरी को किया गया सील..कोरिया पहुंचे हेल्थ डायरेक्टर आर प्रसन्ना ने कहा सब कुछ सही रहा तो 3 माह बाद होगी चालू..बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद…मुर्गा-अंडा की बिक्री से हटी रोक..नहीं मिला बर्ड फ्लू का एक भी मरीज.. अब तक किसी भी वेटरनरी अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही नहीं..
कोरिया की हेचरी को किया गया सील..कोरिया पहुंचे हेल्थ डायरेक्टर आर प्रसन्ना ने कहा सब कुछ सही रहा तो 3 माह बाद होगी चालू..बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद…मुर्गा-अंडा की बिक्री से हटी रोक..नहीं मिला बर्ड फ्लू का एक भी मरीज.. अब तक किसी भी वेटरनरी अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही नहीं..
अनूप बड़ेरिया
लगभग 35 सालों से चल रही कोरिया जिले के हेचरी को बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद रायपुर से आई टीम के द्वारा सील कर दिया गया है। राजधानी से आए हेल्थ डायरेक्टर आर प्रसन्ना ने बैकुंठपुर में पत्रकारों से कहा कि यदि सब कुछ सही रहा और बाकी के सैंपल पॉजिटिव आए तीन माह बाद हेचरी पुलिस चालू कर दी जाएगी, फिलहाल इसे पूरी तरह सील कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि दिसंबर माह में हेचरी के चूजे और बटेर मरने के बाद कई लैब में सैम्पल जांच और रायपुर से आई अलग-अलग टीम की जांच के बाद बर्ड फ्लू की आशंका के बाद हेचरी के हजारों मुर्गी, चूजा और अंडों को दफन कर दिया गया था एवं आसपास के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया था। लेकिन जिले भर में किसी के भी बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं मिले।
इसके अलावा जिला प्रशासन ने एहतियातन मुर्गी और अंडों की बिक्री पर भी रोक लगा दी थी। लेकिन सब कुछ सही होने पर 7 जनवरी से इस रोक को हटा दिया गया और मुर्गी और अंडों की बिक्री चालू हो गई। उल्लेखनीय है कि पूर्व वित्त मंत्री स्वर्गीय डॉ रामचंद्र सिंहदेव के द्वारा ही इस हेचरी को खुलवाया गया था और यह छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक राजस्व देने वाली हेचरियो में शामिल थी। लेकिन वेटनरी कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से इतनी बड़ी घटना हुई। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि अब तक किसी भी वेटरनरी अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई है।