चाचा और दोस्त के साथ कर रहा था इवनिंग वॉक..तभी पड़ोसी के साथ हो गई हॉट टाक.. और फिर जा पहुंचे थाने.. क्यों पढ़िए पूरी खबर..
चाचा और दोस्त के साथ कर रहा था इवनिंग वॉक..तभी पड़ोसी के साथ हो गई हॉट टाक.. और फिर जा पहुंचे थाने.. क्यों पढ़िए पूरी खबर..
अमरजीत सिंह
कोरिया जिले के सिटी कोतवाली बैकुंठपुर अंतर्गत ग्राम आमापारा निवासी 21 वर्षीय युवक को जातिगत गाली देते हुए, एक ग्रामीण के द्वारा जान से मारने का प्रयास करने का मामला सामने आया है।
बुधवार 8 जनवरी की रात्रि 7 बजे आवेदक विकास कुमार पिता राजेश जाति घसीया उम्र 21 वर्ष अपने चाचा सुनील कुमार एवं कृपाधनी के साथ ग्राम के देवला के निकट घूमते हुए, आपस में बातचीत कर रहे थे। तभी अचानक, अनावेदक श्यामलाल पिता मोतीलाल, जाति कुम्हार, उम्र 21 वर्ष आमापारा निवासी के द्वारा आकर जातिगत गाली गलौज देते हुए, रास्ता रोककर गड़ासा जैसे धारदार हथियार से हमला करते हुए, जान से मारने का प्रयास किया। तभी आवेदक विकास कुमार के साथ आए लोगों ने अनावेदक श्यामलाल को रोकते हुए, हाथ से गड़ासा छीन लिया। तत्पश्चात घर पर आकर पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दिया। पीड़ित विकास कुमार तथा परिजनों के द्वारा सिटी कोतवाली के अजजा थाने पहुंचकर आरोपी श्यामलाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा कर जल्द कार्यवाही करने की मांग की गई है। अनावेदक के इस कारनामे से आवेदक विकास कुमार का पूरा परिवार सहमा हुआ है।