बड़ी खबर:24 घण्टे के भीतर पकड़ाया महिला की हत्या का आरोपी..चिरमिरी पुलिस की शानदार कामयाबी
बड़ी खबर:24 घण्टे के भीतर पकड़ाया महिला की हत्या का आरोपी..चिरमिरी पुलिस की शानदार कामयाबी
अरमान हथगेन (चिरमिरी)
बीते गुरुवार की देर रात को हुई निर्गम हत्या के आरोपी को चिरमिरी पुलिस आखिरकार महज कुछ ही घण्टे के भीतर ही पकड़ने में सफ़लता हासिल की है।
घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार की सुबह चिरमिरी पुलिस को गोदरीपारा के फेकू दफाई के पास सावित्री सिंह गोंड़ नामक महिला की नग्न अवस्था में फेकू दफाई के सामने पहाड़ के झाड़ियों के अंदर शव होने की जानकारी प्राप्त हुई थी, जिस पर चिरमिरी पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही किया जा रहा था। वही डॉक्टर के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर प्रथम दृष्टि में महिला की हत्या होने की जानकारी मिली थी। उक्त घटना के तत्काल बाद कोरिया पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने कार्यवाही के निर्देश देते हुए आरोपी हत्यारे की पतासाजी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक पी.पी.सिंह के मार्गदर्शन में टीम गठित कर मामले को गंभीरतापूर्वक लेकर मर्ग कायम कर पुलिस ने जब मामले की जांच की तब पता चला कि गोदरीपारा निवासी गुन्नू दास 20 वर्ष को संदेही के आधार पर हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की. तब आरोपी युवक द्वारा हत्या करना कबूल किया आरोपी युवक ने बताया कि गुरुवार की देर रात 10-11 बजे मृतिका नाला के पास सड़क से पैदल आते दिखी औऱ आरोपी को गाली-गलौज करने लगी, तब आवेश में आकर आरोपी के द्वारा उसे पकड़कर पास के ही गड्ढे में पटक दिया.जिसे मृतिका को गम्भीर चोट आयी आरोपी युवक ने इतना ही नही बल्कि मृतिका के ऊपर पत्थर पटक दिया व उसे घसीटते हुए पहाड़ के ऊपर ले गया आरोपी ने जब देखा कि मृतिका मर चुकी है तब उसे झाड़ियों में फेंक कर वहाँ से भाग निकला. घटना के वक्त आरोपी द्वारा पहने हुए कपड़े को भी पानी मे भीगाकर बगल के झाड़ी में ही फ़ेक दिया मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज़ कुछ ही घण्टे के भीतर ही आरोपी युवक की पतासाजी कर धारा 302 भा.द.वि. के तहत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही में नगर निरीक्षक विमलेश दुबे, सहायक उप निरीक्षक विजय सिंह, लवांग सिंह, प्रधान आरक्षक मोहम्मद तालिब शेख, आरक्षक जय ठाकुर, चन्द्रसेन राजपूत, अशोक मलिक, हरीश शर्मा, शाहिद परवेश, सुनील टिर्की, दिनेश उइके, पुरुषोत्तम बघेल की सहभागिता रही।