भूखी-प्यासी भटक रही वृद्ध महिला को पहुंचाया गया सखी सेंटर…विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने लिया संज्ञान..
कई महीनों से एक विक्षिप्त महिला गांव गाव भूखे प्यासे भटक रही थी शारीरिक और मानसिक स्थिति ठीक नहीं है इस महिला की देखभाल करने वाला कोई नहीं है। ग्राम पंचायत बंजी मोहल्ला बैगा पारा की वृद्ध महिला जिसका नाम रामकुमार पति समय लाल उम्र 80 वर्ष कई वर्षो से दर-दर भटक रही बैगा जनजाति की यह बुजुर्ग महिला को न पेंशन न ही राशनकार्ड, न आशियाना न जीवनयापन की सुविधा मिली है।
भरतपुर सोनहत के जिला मीडिया प्रभारी रंजीत सिंह के माध्यम से इसकी जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव महेश राज को पता चली तो उन्होंने इस महिला की समस्या को देखते हुए तालुका विधिक सेवा समिति के अर्द्ध न्यायिक सलाहकार लाला लाजपत प्रजापति मनेंद्रगढ़ से कॉल पर उक्त महिला की सहायता हेतु बात किया गया। मनेन्द्रगढ से बंजी 20 किलोमीटर तत्पश्चात महिला की सहायता हेतु महिला हेल्पलाइन 181 पर कल कर महिला की सहायता हेतु जानकारी दिया गया। तत्पश्चात झगराखंड पुलिस थाना के महिला पुलिस सोंनकुंवर पुलिस आरक्षक शंभू यादव, पैरा लीगल शंकर सिंह के साथ उक्त पीड़ित महिला का रेसक्यू किया गया। जिसे झगरा खांड से बैकुंठपुर 60 किलोमीटर दूर सखी सेंटर बैकुंठपुर पहुंचाया गया।जहां पीड़ित महिला का काउंसलिंग कर महिला को वृद्ध आश्रम भेजा जाएगा।