जब विस अध्यक्ष महंत ने अजीत जोगी से कहा चमकाईये मत…जोगी ने कहा अनिला भेड़िया मेरी रिश्तेदार…
अनूप बड़ेेरिया
आज छग विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व मरवाही विधायक अजीत जोगी से प्रश्न काल के दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा की जोगी जी अनिला भेड़िया को चमकाईये मत…! इस पर अजीत जोगी ने मुस्कुराते हुए कहा कि अनिला भेड़िया मेरी रिश्तेदार हैं और मैं उनसे बड़ा हूं.. इसलिए यह मेरा अधिकार भी है…
दरअसल अजीत जोगी बिलासपुर, राजनांदगांव और कोरिया में निशक्त पुनर्वास कार्यक्रम के तहत ग्रामीण दिव्यांग मितान और बहुउद्देशीय पुनर्वास कार्यकर्ता की नियुक्ति और मानदेय से जुड़े सवाल पूछ कर इन दैनिक वेतन भोगी दिव्यांगों को मात्र 4 सौ रुपए प्रति माह वेतन दिए जाने पर कड़ी आपत्ति कर रहे थे। इस पर मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि इस पर विचार किया जाए। इस विषय पर संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने भी चिंता जताई ।
वहीं अजीत जोगी ने दिव्यांग व्यक्ति अधिनियम का हवाला देते हुए कहा कि प्रदेश के कई सरकारी दफ्तर हैं, जहां दिव्यांगों के आने-जाने के लिए रास्ते नहीं बनाये गये हैं औऱ तो और विधानसभा में भी ऐसी व्यवस्था नहीं की गयी कि मैं विधानसभा सचिव से मिलकर जाकर कुछ बातें कह सकूं। अगर मैं इसकी शिकायत कर दूं तो 6 महीने से 5 साल की तक सजा हो सकती है। इस पर विधानसभा सभा अध्यक्ष ने विचार कर शीघ्र कार्यवाही करने को कहा।