आखिरकार भयावह बीमारी जीबी सिंड्रोम से हार गई जिंदगी की जंग… इलाज में हुए लाखों खर्च… सरकार से नहीं मिली कोई मदद…
मनेन्द्रगढ़ से रामचरित द्विवेदी
कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ स्थित इंद्रजीत होटल के संचालक वार्ड क्र. 19 एफसीआई गोदाम के पीछे निवासरत् सरदार जसपाल सिंह की धर्मपत्नी रूपिंदर कौर 30 वर्ष का शुक्रवार की सुबह अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर में उपचार के दौरान निधन हो गया। वे जीबी सिंड्रोम नामक बीमारी से ग्रसित थीं और पिछले तीन माह से अपोलो हॉस्पिटल में जिंदगी की जंग लड़ रही थीं। उनका अंतिम संस्कार शनिवार की शाम 4 बजे आमाखेरवा स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा।
शुक्रवार की सुबह जैसे ही मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले हॉटल व्यवसायी जसपाल सिंह की पत्नी के निधन की जानकारी हुई शहर में शोक की लहर दौड़ गई।
बता दें कि 8 दिसंबर 2019 की सुबह रूपिंदर कौर की घर पर अचानक तबीयत खराब हुई थी और परिजनों द्वारा आनन- फानन में इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जाया जा रहा था, तब किसी ने यह नहीं सोचा था कि वह अब दोबारा घर लौटकर नहीं आएगी। इलाज के लिए जब उन्हें खान नर्सिंग होम ले जाया गया, तो डॉक्टर ने नाजुक हालत को देखते हुए तत्काल रेफर कर दिया था। इसके बाद 8 दिसंबर को ही अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें गिल्लन-बर्रे सिंड्रोम (जीबीएस) नामक बीमारी से ग्रसित होना बताया साथ ही इलाज में लाखों रूपए खर्च होने की जानकारी दी। पति जसपाल सिंह ने हार नहीं मानी और वे तीन माह तक अपोलो में पत्नी का उपचार कराते रहे। उन्होंने सरकार से संजीवनी कोष के साथ ही मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता कोष से भी मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन कोई मदद नहीं मिल सकी। इस बीच पत्नी के इलाज में लाखों रूपए खर्च होने के बावजूद पति ने हार नहीं मानी और दिन-रात अपनी पत्नी की तीमारदारी में लगे रहेे, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। शुक्रवार की सुबह 5 बजे जैसे ही पत्नी रूपिंदर ने अंतिम सांस ली पति की हिम्मत जवाब दे गई और उसका भी दिल टूट गया।