
किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ उठाएं …..प्रत्येक ग्राम पंचायत में फसल बीमा शिविर के माध्यम से किसान ……पढ़े पूरी खबर
रायगढ़ जिले में भीम सिंह कलेक्टर के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का शत प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया है श्री एल एम भगत उप संचालक कृषि द्वारा संचालक कृषि के निर्देश के पालन में मैदानी अमला को लक्ष्य आवंटित कर दिया गया है तथा सभी पंचायतों में 1 जुलाई से 7 जुलाई तक फसल बीमा सप्ताह मनाने एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत में फसल बीमा शिविर करना सुनिश्चित किया गया है.
रायगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत अड़बहाल में फसल बीमा शिविर आयोजित किया गया, शिविर में हरीश कुमार राठौर अनु विभागीय कृषि अधिकारी, शेख कलीमुल्लाह कृषि विकास अधिकारी, श्रीमती एंजेला कुजूर, परितोष जांगड़े ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, केवी निषाद अंशकालीन प्रबंधक सेवा सहकारी समिति बंगुरसिया भीकम प्रसाद साहू ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रायगढ़- सवित कुमार साहू ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पुसौर एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी आफ इंडिया लिमिटेड रायगढ़ श्री रामलाल पटेल अध्यक्ष प्रहलाद सिदार सचिव घूराउ राम राठिया उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रायगढ़ कमल सिदार अध्यक्ष गौठान समिति सहित भारी संख्या में कृषक उपस्थित हुए. कृषको से चर्चा करते हुए हरीश कुमार राठौर अनु विभागीय कृषि अधिकारी रायगढ़ ने कहा कि हमारी खेती वर्षा आधारित होती है अच्छी वर्षा हो गई तो फसल अच्छी होगी कम वर्षा या अवर्षा की स्थिति में पूरी फसल पाना संभव नहीं होता है बल्कि नुकसान की स्थिति होती है इसीलिए भारतीय खेती को मानसून का जुआ कहा जाता है. भारत शासन द्वारा किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से राहत प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की गई है. फसल बीमा में सिर्फ 2% प्रीमियम राशि किसान को देना है शेष प्रीमियम राशि केंद्र और राज्य सरकार वहन करते हैं. असिंचित धान के लिए प्रीमियम राशि ₹656 प्रति हेक्टेयर में बीमित राशि ₹32800 कवर होता है. सिंचित धान के लिए ₹ 860 रुपए प्रति हेक्टेयर प्रीमियम राशि है इस पर 43,000 रुपए का जोखिम कवर होता है. विपरीत मौसम होने पर यदि 75% क्षेत्र में बोवाई या रोपाई नहीं हो पाती है तो बीमित राशि के अधिकतम 25% तक क्षतिपूर्ति कृषकों को तुरंत मिलेगी. व्यापक रूप से होने वाले क्षति को फसल कटाई प्रयोग के आधार पर निर्धारित किया जाता है. फसल बीमा के लिए अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित है सभी कृषकों से आग्रह है कि वे फसल बीमा अवश्य कराएं साथ ही राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत धान के बदले अन्य फसल जैसे कि कोदो-कुटकी,गन्ना ,मक्का ,अरहर , सोयाबीन,दलहन तिलहन,सुगंधित धान, अन्य फोर्टिफाइड धान , केला,पपीता लगाने अथवा वृक्षारोपण करने पर उस किसान को प्रति एकड़ 10,000 रुपये आदान सहायता राशि दी जाएगी। वृक्षारोपण करने पर तीन वर्षों तक आदान सहायत राशि प्रदान की जावेगी। सभी किसान भाइयो को अपने अपने क्षेत्र के कृषि अधिकारियों से संपर्क करके ऑनलाइन पंजीयन शीघ्र कराने हेतु आग्रह किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से भी अपेक्षा है की शासन के इस दोनों महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करेंगे. कार्यक्रम का संचालन शेख कलीमुल्लाह कृषि विकास अधिकारी द्वारा किया गया तथा आए हुए अतिथि एवं कृषकों का आभार ग्रामीण कृषि अधिकारी श्रीमती एंजेला कुजूर द्वारा किया गया.