
शादी समारोह में कोविड नियमो की नाफरमानी पड़ी महंगी,ईडन मैरिज गार्डन में शामिल 150 अतिरिक्त लोगो पर जुर्माना,मैरिज गार्डन भी होगा सील
रायगढ़।चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ईडन मैरिज गार्डन में शादी समारोह के दौरान प्रभारी तहसीलदार विक्रांत राठौर ओर चक्रधर नगर थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ दी दबिश…!अधिकारियों के बताए मुताबिक शादी समारोह में 50 लोगों की परमिशन रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह द्वारा दी गई थी!
इसी कड़ी में 200 लोग शादी समारोह में हुए थे शामिल..50 लोगों को छोड़कर डेढ़ सौ लोगों पर हुई 500 रुपये प्रति व्यक्ति जुर्माने की कार्यवाही..इसके अलावा ईडन मैरिज गार्डन को कल सुबह सील किया जाएगा।