
अब आवागमन होगा और आसान..सौगात वाले बाबा कमरों ने दी 10 करोड़ के पुल और सड़क की…
अनूप बड़ेरिया
भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के सक्रिय विधायक गुलाब कमरों ने कहा कि किसानों, मजदूरों के हितों के साथ प्राथमिकता से क्षेत्र की मूलभूत बुनियादी आवश्यकताओं, पुल-पुलिया सड़क, स्वास्थ्य सुविधाएं,शिक्षा व्यवस्था,पर्यटन व संस्कृति कार्य हो रहे हैं।
सौगात वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध विधायक गुलाब कमरों की सराहनीय पहल पर विधानसभा क्षेत्र में बहुप्रतिक्षित विकास कार्य अंतर्गत दो नदियों में उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण हेतु राज्य सरकार ने 9 करोड़ 51 लाख 89 हजार की मिली प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। जिसमे मनेंद्रगढ़ के-बिछियाटोला से कोतमा मार्ग स्थित (बरने नदी) पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुँच मार्ग निर्माण- 4 करोड़ 63 लाख 2 हजार व CM घोषणा में सोनहत-नवाटोला से ग्राम देवतीडांड मार्ग (बुड़की नदी ) पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुँच मार्ग निर्माण-4 करोड़ 88 लाख 87 हजार शामिल है।