
कल जीएम ऑफिस की होगी ताला बन्दी..विधायक विनय के सख्त तेवर…बर्खास्त कोल श्रमिको के सम्बंध में अब तक नही हुआ निर्णय…सोशल डिस्टेंसिग के साथ…धारा 144 हटने के बाद सीएमडी ऑफिस…
कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने सख्त तेवर अपनाते हुए कल 13 जून को सोशल डिस्टेंसिग के साथ बर्खास्त कोल श्रमिको मामले में अब तक कोई फैसला न लेने के कारण एसईसीएल के GM ऑफिस में ताला बन्दी का एलान किया है।
MLA डॉ. विनय जायसवाल ने अध्यक्ष सह-प्रबंध निदेशक एसईसीएल बिलासपुर को लिखे पत्र में बताया कि चिरमिरी क्षेत्र के अल्ताफ खान पिता हामीद खान व अन्य 24 श्रमवीरों को नाम, अक्षर, उच्चारण में भिन्नता को आधार मानकर एवं अवैधानिक तारीख से नाम, पता सत्यापित कर एकपक्षीय बर्खास्तगी की कार्यवाही की गई थी।
इस अमानवीय आदेश के विरोध का पुुरजोर विरोध करते हुए 24 फरवरी को स्वयं मैं एवं मेरे प्रतिनिधि आपसे एवं निदेशक कार्मिक से मिलकर चर्चा की गई थी एवं आपके द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि उक्त एवं सभी प्रकार के प्रकरणों पर तत्काल सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी, परंतु आज लगभग साढ़े तीन माह बीत जाने के पश्चात् न तो किसी प्रकार की कार्यवाही की।गई और न ही पुनर्विचार किया गया और न ही मेरे संदर्भित पत्र का कोई जबाव दिया गया।
इससे यह स्पष्ट होता है कि एसईसीएल प्रबंधन श्रमिकों के हित के प्रति गंभीर नही है एवं जानबूझकर टाल-गटोल एवं हठधर्मिता की जा रही है जो सरासर गलत एवं अन्यायपूर्ण है इससे क्षेत्र के श्रमिको में घोर आक्रोश उत्पन्न हो
रही है। इस पत्र के द्वारा आपको सूचित एवं चेतावनी दी जाती है कि इस मामले को तत्काल संज्ञान में लाया जाये एवं आपके मुख्यालय के किसी वरिष्ठ अधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल भेजकर 13 जूूून से पूर्व सकारात्मक पहल एवं कार्यवाही करें। अन्यथा मैं एवं मेरे 20 प्रतिनिधियों के साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय चिरमिरी क्षेत्र का 13 जून को समय सुबह प्रात: 11:00 बजे सांकेतिक तालाबंदी की जाएगी। जिसकी सम्पूर्ण प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष जिम्मेदारी एसईसीएल प्रबंधन की होगी।
विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने कहा कि धारा 144 हटने के पश्चात् आपके कार्यालय का भी आपके मानमाने पूर्ण रवैये का पुरजोर विरोध करते हुए वृहद संख्या में सीएमडी कार्यालय का भी घेराव एवं तालाबंदी अनिश्चित काल तक की जावेगी। जिसकी भी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।