कोरोना वायरस::सांसद ज्योत्सना महंत ने अपनी निधि से पीएम राहत कोष में दिए 1 करोड़…सीएम राहत कोष में दिया एक माह का वेतन…3 जिले में दिए 25-25 लाख…
कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग के रूप में अपनी एक माह की वेतन राशि एक लाख पच्यासी हजार रूपए जमा की है। साथ ही उन्होंने सांसद निधि से भी एक करोड़ रूपये की सहयोग राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में दी जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की है। सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के रूप में पूरे विश्व के साथ हमारे देश एवं प्रदेश में फैल चुकी है। इसकी रोकथाम हेतु केंद्र एवं राज्य शासन के द्वारा समय-समय पर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किये जा रहे हैं जिनका प्रशासन द्वारा संवेदनशीलता के साथ पालन करने की अपेक्षा है। राहत कोष में राशि प्रदान करने के साथ ही संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत तीन जिले कोरबा, कोरिया, पेण्ड्रा-गौरेला-मरवाही में जिला स्तर पर उनके द्वारा सहयोग हेतु 51 हजार राशि पृथक-पृथक दी गई है। साथ ही पीपीई-किट कोरोना वायरस की जांच एवं बचाव तथा अन्य आवश्यक सामग्री क्रय करने हेतु श्रीमती महंत ने इन तीनों जिले में सांसद निधि से 25 लाख रूपए की राशि पृथक-पृथक देने की स्वीकृति प्रदान की है। उल्लेखनीय है कि देश एवं प्रदेश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित है। इस वजह से सभी वर्गों में कई समस्याएं भी उत्पन्न हो रही है। इन समस्याओं के समाधान एवं आम जन को मूलभूत जरूरतें मुहैया कराने हेतु शासन-प्रशासन एवं अन्य सामाजिक संस्थाएं अपनी ओर से हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। जिससे लोगों तक राहत पहुंचाई जा सके।