गांव की बिजली थी गुल…ट्रांसफार्मर बनाने गया ग्रामीण…आया करेंट की चपेट में फिर हुआ इतना दुःखद….
कोरिया जिले के नागपुर चौकी अंतर्गत ग्राम लाई में बिजली गुल होने की वजह से आज सोमवार को खुद ट्रांसफार्मर बनाने गया ग्रामीण शोभनाथ खैरवार पिता रामनारायण 30 वर्ष करेंट की चपेट में आ गया। जिससे मौके ओर ही उसकी मौत हो गयी।