
कोविड-19 वायरस:::जनप्रतिनिधि हो तो ऐसा… विधायक गुलाब कमरो ने दूरस्थ वनांचल जा कर ग्रामीणों को मास्क-सेनेटाइजर बांटकर किया जागरूक…हर जगह पहुंच…
ऐसे समय में जबकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के एहतियातन समूचे भारत में लाक डाउन हुआ है। ऐसे में संक्रमण बचाव के लिए अपनी जनता को जागरूक करने के लिए घर मे आराम करने की बजाए विधायक गुलाब कमरो ने सोनहत, कटगोड़ी के साथ सुदूर वनांचल क्षेत्र रामगढ़ क्षेत्र में तथा गुरुघासीदास पार्क परिक्षेत्र में भी मास्क और सेनेटाइजर बांटे।
इसके साथ ही उन्होंने पुलिस, बैंक, अस्पताल कर्मियों और बेरियर में सेवा दे रहे कर्मचारियों ,फल सब्जी विक्रेताओं के अलावा सरकारी कर्मियों को भी सेनेटाइजर और मास्क दिया।
कोरोना वायरस से क्षेत्र की जनता को बचाने सविप्रा उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरों क्षेत्र में एक्टिव है।

स्वयं के खर्च से आम जनता को सेटनाइजर व माक्स वितरण करते नजर आ रहे। मनेन्द्रगढ़, जनकपुर और कोटडोल के बाद इसी कड़ी में उन्होंने सोनहत क्षेत्र के शासकीय अमले एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी, सीईओ, सोनहत बैंक कर्मियों को मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध कराया कटगोड़ी क्षेत्र में बैंक कर्मियों पहाड़ पारा बेरियर पर तैनात कर्मचारियों को मास्क व सेनेटाइजर प्रदान किया। इसके बाद विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत में बीएमओ डॉ आरपी सिंह को स्वास्थ्य कर्मियों और आम जन को मास्क प्रदान करने उपलब्ध कराया।

इसी दौरान ग्राम मेण्ड्रा बेरियर गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान चेकपोस्ट कर्मियों को भी मास्क वितरण कर शासन प्रशासन के नियमों का पालन करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने आमजन से घर में रहने की अपील की। विधायक गुलाब कमरो ने रजौली और अन्य ग्राम के सरपंचो को भी भी क्षेत्र के लिए मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध करवाया। इसके अलावा आवश्यक सेवा में लगे सभी कर्मियों और जरूरत मन्द लोगो को वितरण करने के निर्देश दिए।छग की सीमा घुटरी टोला में ड्यूटीरत लोगो के अलावा सब्जीमंडी में घूम-घूम कर मास्क व सेनेटाइजर वितरण कर लोगो को सावधान रहने की हिदायत दी।
