
लॉक डाउन में फंसे लोग…बैकुण्ठपुर शहर में…सम्पर्क कर सकते हैं इन सामाजिक संगठनों से…नपा ने की सूची जारी…राशन, सब्जी, भोजन व रहने की सुविधा…
कोविड-19 वायरस के संक्रमण से बचाव के चलते लॉक डाउन के दौरान फंसे लोगों के लिए बैकुंठपुर शहर में सूखा राशन , सब्जी, भोजन, रहने की व्यवस्था के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों के नाम और फोन नम्बर की सूची नगरपालिका द्वारा जारी की गई है। लॉक डाउन में फंसे लोग व बेसहारा व गरीब वर्ग के लोगो अब आसानी से इस परिस्थिति में सहायता मिल सकेगी।
देखें सूची:-

