लॉक डाउन के बीच पार्षद कर रहे हैं परमिट पास जारी…दूसरे जिले में जाने के लिए…
कोविड-19 वायरस के संक्रमण के बचाव की वजह से सभी जगह धारा 144 लगाकर लॉग डाउन कर दिया गया है। कोरिया से दूसरे जिले में जाने के लिए बेहद ही विषम परिस्थितियों में जिला कलेक्टर की अनुमति लग रही है।
ऐसे में कोरिया जिले के पार्षद ही जानकारी के अभाव में अपने लेटर पैड में ही दूसरे जिले जाने का परमिट पास जारी कर रहे हैं जो काफी चौकाने वाला है। PAGE-11 को व्हाटसअप में एक ऐसे ही चिरमिरी नगरनिगम के वार्ड क्रमांक 17 की पार्षद श्रीमती अनुसुइया चौहान का लेटर मिला है। 29 मार्च को लिखे अपने लेटर पैड में अनुसुइया चौहान ने अपने वार्ड के मोहन नगर निवासी जगतराम को पहचान पत्र जारी करते हुए उल्लेख किया है कि उनके पुत्र संजय की मानसिक स्थिति सही नहीं है और उसका उपचार अंबिकापुर में चल रहा है। इसलिए वह चालक रामसाय के साथ मोटरसाइकिल में चिरमिरी से अंबिकापुर जाएंगे। रास्ते में कोई उन्हें रोक-टोक ना करें, इसलिए पहचान पत्र जारी किया जा रहा है। अब यह पहचान पत्र या परमिट कितना मान्य होगा यह तो रास्ते में जांच करने वाले पुलिसकर्मी ही बता पाएंगे।