लॉक डाउन के बीच शिक्षिका के घर ताला तोड़ के लाखों की चोरी…मामला कोरिया जिले का…कोरोना के बीच पुलिस लगी जांच में…
कोविड-19 वायरस संक्रमण के बचाव की लिए जहां सभी शहरों में लॉक डाउन किया गया है। वहीं लॉक डाउन के बीच में कोरिया जिले के बैकुंठपुर शहर के ओड़गी नाका स्थित शिक्षिका श्रीमती नीलम सिंह के घर के मेन गेट का ताला तोड़ 1 अप्रैल की दरम्यानी रात्रि अज्ञात चोरों ने 70 हजार नगद सहित लगभग 5 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। घटना के वक्त टीचर नीलम अपने घर मे मौजूद नही थी। नीलम सिंह बिशुनपुर प्राथमिक शाला में प्रधान पाठिका हैं। दरअसल वह पारिवारिक कार्य से रायपुर गयी थी और लॉक डाउन की वजह से रायपुर में ही फंसी हुई है।
बताया जाता है चोरों ने पूरे इत्मीनान के साथ घटना को अंजाम दिया है। नीलम सिंह ने फोन पर बताया कि 70 हजार नगद के अलावा 3 नग सोने की अंगूठी- चैन के अलावा अन्य सामानों की चोरी हुआ है। चोरों ने आगे मेन गेट का ताला तोड़ कर अंदर घुस कर अलमारी, पेटी आदि का ताला तोड़ सामनो को उथल-पुथल कर दिया और चोरी कर पीछे के रास्ते से फरार हो गए। घटना की जानकारी सुबह मिलते ही शिक्षिका के रिश्तेदार व पुलिस मौके पर पहुंच गई। अब टीचर के आने के बाद ही चोरी गए सामानों की सही जानकारी मिल पाएगी। ऐसी आशंका भी व्यक्त की जा रही है कि इसमे किसी जानकार का भी हाथ हो सकता है।
बहरहाल कोरोना वायरस की वजह से 24 घण्टे ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों के सामने एक और मामला आ गया।