कोरिया में समूह की महिलाएँ दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में घर पहुंचा कर दे रही हैं राशन…बिहान मार्ट की चलित सुविधा शुरू…जिपं सीईओ का सार्थक प्रयास..
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निबटने हेतु चल रहे लॉक डाउन में दूरस्थ क्षेत्रों में राशन आदि की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए स्वसहायता समूह आगे बढ़ कर अपनी जिम्मेदारियों को पूरा कर रहे हैं।
सीईओ जिला पंचायत तुलिका प्रजापति ने ग्रामीणों को मांग पर आपूर्ति करने के लिए चलित बिहान मार्ट शुरू करने के लिए व्यवस्था सुचारू की है। सीईओ जिला पंचायत तूलिका प्रजापति जिला कोरिया के मार्गदर्शन में जिला अंतर्गत बिहान कोरिया मार्ट के माध्यम से महिला स्व सहायता समूह की दीदियों के द्वारा बिहान घर पहुंच सेवा प्रारम्भ की गई है जिसके तहत आज पहले ही दिन भरतपुर के दूरस्थ करीब 14 ग्रामों के 34 परिवारों को राशि 8500 रुपये की राशन सामग्री एवं सब्जियां ग्रामीणों को घर पहुंचा कर उपलब्ध कराई गई।इससे लोगों को जहां घर बैठे आवश्यक सामग्री मिलना शुरू हुई है। वहीं स्व सहायता समूहों की गतिविधियों को भी बल मिल रहा है।