कोरोना वायरस को लेकर कोरिया के लिए अच्छी खबर… अब तक एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं… पांचो जमातियों का रिजल्ट भी नेगेटिव… मुस्तैद है स्वास्थ्य विभाग…जानिए कितने हैं होम आइसोलेशन में…
4 April 2020
कोरिया जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं जहां पुलिस विभाग भी इस महायज्ञ में लगातार 24 घंटे अपनी आहुति दे रहा है वही सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा के नेतृत्व में पूरा स्वास्थ्य अमला अपना सौ फ़ीसदी योगदान देकर इस वैश्विक महामारी से कोरियावासियों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इस अभियान की सबसे अच्छी बात यह है कि सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा सहित सभी मेडिकल स्टाफ के मोबाइल फोन 24 घंटे चालू है यदि उन्हें कोई भी जानकारी दी जाती है तो उनके मोबाइल फोन रिसीव हो रहे हैं।
इसके उल्ट प्रशासनिक अधिकारियों को ना फोन उठाने की फुर्सत है ना व्हाट्सएप मैसेज का जवाब देने की जहमत कर रहे हैं।
कोरोना वायरस को लेकर कोरिया जिले वासियों के लिए सबसे अच्छी खबर यह है कि हाल ही में तबलीगी जमात से लौटे कोरिया के पांचों जमातियों का ब्लड सैंपल नेगेटिव आया है जो बड़ी ही राहत की बात है। उल्लेखनीय है कि चिरमिरी से 4 व मनेंद्रगढ़ से 1 इस जमात में शामिल होने गए थे। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक भेजे गए 31 ब्लड सैंपल में एक भी पॉजिटिव नहीं आया है, जबकि 12 सैंपल का रिजल्ट अभी आना शेष है। बाहर से लौटे 833 लोगों को एहतियात के तौर पर होम आइसोलेशन में रखा गया है वहीं 10 लोगों को हॉस्पिटल में आइसोलेशन में रखा गया है। कोरिया जिले में स्वास्थ विभाग की टीम जिस प्रकार दिन रात एक कर कार्य कर रही है जो वाकई काबिले तारीफ है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे