लॉक डाउन में बंद रोटी बैंक…बेसहारा, बेजुबान जानवरों के सामने भोजन की समस्या… गौ रक्षक अनुराग दुबे ने लोगों से मदद की अपील…
लॉक डाउन की वजह से गौ रक्षा वाहिनी द्वारा संचालित रोटी बैंक भी बंद कर दिया गयाा है। जिसकी वजह से शहर में घूम रहे बेजुबान बेसहारा जानवरों के सामने भोजन के लाले पड़ गए हैं। लॉक डाउन की वजह से सभी होटल बंद होने व लोगों केेेेेेेे बाहर नहीं निकलने की वजह से जानवरों भोजन नहींं मिल पा रहा है। जिसकी वजह से गौ रक्षक अनुराग दुबे ने पहल करते हुए बाल मंदिर प्रांगण में रोटी बनवा कर, बिस्किट, ब्रेड और गांव के चारे की मदद से शहर के जानवरों का पेट भरने का सराहनीय प्रयास कर रहे हैं।
गौ रक्षक अनुराग दुबे उर्फ अन्नू ने लोगों से अपील की है कि रोटी बैंक से रोटियों के साथ और भी चीजें मिलती थी, जिनको खिलाने से इनका पेट भर जाता था पर रोटी बैंक बंद होने से इन बेसहारा जवानों के ऊपर आफत सी आ गई है।
अनुराग ने अपील की है कि इसमें आप अपना सहयोग जरूर करें क्योंकि शहर में अभी लॉग डाउन चल रहा है और सब के बारे में सोच रहे हैं। पर इन बेजुबानों के बारे में कोई भी नहीं सोच रहा है। लेकिन हमारी टीम किसी तरह इनका पेट भरने का प्रयास कर रही है। आप सभी से छोटी से सहयोग के लिए यह मेरा गूगल अकाउंट का मोबाइल नंबर 9977667123 इसमे जो भी सहयोग राशि देना चाहते हैं दे सकते हैं। आप सभी के एक छोटे सहयोग से इन बेजुबान जानवरों की जान भूख से बच सकती है और इनका आशीर्वाद आप सभी को भरपूर मिलता रहेगा।