कोरोना से जंग::4 साल की नन्ही बालिका ने मदद के लिए बढ़ाए हाथ.. गुल्लक तोड़ मुख्यमंत्री राहत कोष में दी इतनी धनराशि…
नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, इसके लिए जिले मे धारा-144(1) लागू की गई है, साथ ही लॉकडाउन भी किया गया है। ऐसे आपात स्थिति में जरूरतमंद लोगों के लिए मदद करने छोटे-बड़े सभी लोग सामने आ रहें हैं।
कांकेर शहर के भण्डारीपारा निवासी तोषण पटेल की चार वर्षीय पुत्री कुमारी खिंजल पटेल ने भी अपने माता-पिता द्वारा दिये गये पैसे को गुल्लक में डालकर 741 रूपये जमा किया था, जिसे उन्होंने मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए कलेक्टर के.एल. चौहान को आज सौंपा। इस दौरान विधायक शिशुपाल शोरी, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बिरेश ठाकुर एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दिलीप खटवानी एवं कांकेर शहर के विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के संचालक व प्रतिनिधिगण भी मौजूद थे।