
लॉक डाउन में घर बैठे मिलेगा कड़कनाथ मुर्गे का मीट…. सरकारी विभाग की विशेष सेवा …इतने रुपए पड़ेगा किलो…
COVID-19 के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा लॉक डाउन का आदेश जारी किया गया है। इस कठिन परिस्थितियों में पशुपालन विकास विभाग दंतेवाड़ा द्वारा इक्छुक अधिकारी, कर्मचारी या आम नागरिकों के लिए विभाग द्वारा विशेष रूप से कड़कनाथ की मीट घर पहुँच सेवा प्रदान किया जावेगा। जिसकी दर ड्रेस्ड कटिंग मीट – प्रति किलोग्राम-500 रु.निर्धारित की गई है। इसके ऑर्डर के लिए Contact No.(whatsapp)- 9425252054 में संपर्ककिया जा सकता है। ग्राहक Whatsapp के माध्यम से अपना डिमांड, मोबाइल न. एवं पता को पूर्ण रूप से देना अनिवार्य होगा। विभागीय अधिकारियों ने बताया यह केवल सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक ही सेवा प्रदान किया जावेगा।
*Delivery देने वाले कर्मचारियों के नाम एवं मोबाइल नंबर:- बबलू मरकाम (8770903330) सतीश देशमुख (7587424587) अनिल कवासी (7587341336) भी जारी किए गए हैं। विभाग ने कहा कि Delivery उपरान्त संबंधित कर्मचारियों को कृपया राशि भुगतान करना सुनिशचित करेंगें।
