बड़ी ब्रेकिंग::कोरोना को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला…सांसदों के वेतन में 30 फीसदी की कटौती…2 साल नही मिलेगी सांसद निधि…
कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने कैबिनेट की बैठक में बड़ा निर्णय लेते हुए सभी सांसदों के वेतन में 30 फीसदी की कटौती कर दी है। यह कटौती 1 साल तक रहेगी। वहीं आगामी 2 साल तक सांसदों को सांसद निधि की राशि नही मिलेगी। सांसदों को प्रतिवर्ष 10 करोड़ की निधि मिलती है। वहीं राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति व राज्यपाल के वेतन में भी 30 फीसदी की कटौती की जाएगी।। इससे लगभग 7 हजार 9 सौ करोड़ रुपए की बचत होगी। उल्लेखनीय है कि लोक सभा मे 545 व राज्यसभा में 245 सांसद हैं। कोरोना वायरस को लेकर मोदी सरकार का यह बड़ा फैसला माना जा रहा है। वहीं यह भी संकेत मिले हैं कि भाजपा शासित राज्यों में विधायकों के वेतन और निधि में कटौती की जा सकती है।