जिला चिकित्सालय के ओपीडी बन्द होने की शिकायत…एसडीएम पहुंचे हॉस्पिटल…आज था अवकाश…आइसोलेशन वार्ड का लिया जायजा…
अमरजीत सिंह
कोरिया जिला अस्पताल के ओपीडी के बंद रहने की शिकायत पर एसडीएम एएस पैकरा व नायब तहसीलदार भीष्म पटेल सोमवार की शाम 4 बजे जिला अस्पताल निरीक्षण करने पहुंचे। एसडीएम पैंकरा के द्वारा ओपीडी बन्द होने की पूछताछ करने पर ड्यूटी पर उपस्थित डॉ. इमरान ने बताया की , ओपीडी सुबह शाम दोनों पाली में खुल रहा है।डाक्टरों की उपस्थिति भी अनिवार्य रूप से रहती है। डॉ.इमरान ने बताया की, महावीर जयंती पर सोमवार अवकाश की वजह से ओपीडी बन्द होने के कारण, आपातकालीन चिकित्सक के द्वारा मरीजों का इलाज लगातार जारी है।
एसडीएम पैकरा ने ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टरों को समझाईश देते हुए कहा की, एलर्ट रहकर आये मरीजों का इलाज करने तथा किसी भी मरीज पर कोरोना का लक्षण पाए जाने पर तत्काल आइसोलेट कराने की बात कही। साथ ही एसडीएम ए.एस.पैंकरा के द्वारा जिला अस्पताल में बने, आइसोलेशन का भी जायजा लिया गया तथा सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, कार्य करने को भी सलाह दी।