IG डांगी की अनूठी पहल से बढ़ रहा पुलिसकर्मियों का हौसला… IG के वादे के अनुरूप पहले दिन कोरोना की जंग में डटे कोरिया के टीआई सत्यप्रकाश तिवारी सहित 57 पुलिसकर्मियों को मिला अवार्ड…कोरिया से 10 पुलिसकर्मी सम्मानित…
सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी ने सोमवार को कोरोना की जंग में डटे हुए पुलिसकर्मियों को प्रतिदिन जिलेवार सम्मानित करने की घोषणा की थी। इस वैश्विक महामारी में एक योद्धा की तरह डटे इन पुलिसकर्मियों का मनोबल आईजी की इस पहल से बढ़ गया। आईजी रतन लाल डांगी ने पहले दिन ही पूरे सरगुजा रेंज के 57 पुलिसकर्मियों को नगद राशि से सम्मानित किया है। जिसमे कोरिया जिले के 10 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया, वहीं सरगुजा, जशपुर और सूरजपुर जिले के 12-12 पुलिसकर्मियों को आज अलग-अलग कैटेगरी में पद के मुताबिक नकद पुरस्कार के सम्मानित किया गया।
कोरिया जिले से पटना थाना प्रभारी सत्य प्रकाश तिवारी 6 सौ, उपनिरीक्षक श्रवण टण्डन व केडी लकड़ा को 5- 5 सौ, सउनि कमलेश पांडेय व राकेश शर्मा को 4-4 सौ, प्रधान आरक्षक मो.तालिब, रमेश मौर्य, ललित यादव को 350-350 रुपये, आरक्षक विजय विश्कर्मा, गुलाब यादव, उपेंद्र तोमर और शैलेंद्र साहू को 3-3 सौ रुपए का अवार्ड दिया गया।
ऐसे समय मे जब कोविड-19 वायरस के संक्रमण से बचाव की लड़ाई में जूझ रहे मेडिकल स्टाफ को केंद सरकार ने 50 लाख का बीमा सहित अन्य सुविधाएं दी हैं। वहीं पुलिसकर्मियों को न जोखिम भत्ता, प्रोत्साहन राशि या उन्हें या उनके परिवार को कोई सुविधा दी गयी, बल्कि छग में तो पुलिसकर्मियों का तो एक दिन का वेतन ही मुख्यमंत्री राहत कोष में काट कर जमा कर लिया गया। ऐसे में IG की इस पहल से निश्चित ही इन कर्तव्यनिष्ठ जांबाज पुलिसकर्मियों के उत्साह बढेगा। आप को बता दें कि कोरोना की इस जंग में मेडिकल स्टाफ की तरह पुलिस स्टॉफ भी अपनी जान जोखिम में डाल डटा हुआ है। यही वजह है कि मप्र के इंदौर व उज्जैन के टीआई भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
सरगुजा रेंज के सभी जिलों के पुरस्कृत हुए पुलिसकर्मियों की सूची इस प्रकार है:-