
IG डांगी ने फिर दिए सभी SP को निर्देश…आवश्यक काम से निकलने वालों को न हो कोई दिक्कत…
सरगुजा रेंज के संवेदनशील पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी कोरोना वायरस को लेकर जहां काफी गंभीर हैं वहीं वह आम जनता को कोई परेशानी ना हो इसके लिए भी चिंतित है।
यही वजह है कि सरगुजा IG रतन लाल डांगी ने फिर से सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दे कर कहा है कि आवश्यक काम से निकलने वाले आम लोगों को न हो कोई दिक्कत न होने पाए। IG ने कहा कि इसके लिए पुलिस अधीक्षक ड्यूटी में तैनात स्टाफ को राजपत्रित अधिकारियों के माध्यम से पुनः ब्रीफ करना सुनिश्चित करें।
IG ने कहा कि चैकिंग के दौरान मेडिकल इमरजेंसी, स्वास्थ्यकर्मियों जिसमे डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ, लैब टेक्निशियन, आवश्यक सेवाओं के लिए तैनात कर्मचारियों को परेशानी न हो,
मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पम्प, सब्जी विक्रेता, खाद बीज विक्रेता, किराना स्टोर व अन्य खाद्य विक्रेता को चैकिंग के दौरान दिक्कत न हो, मीडिया के लोगों को अनावश्यक न रोका जाए,
सामाजिक संगठनों जिनके द्वारा गरीब व निराश्रितों के लिए भोजन बांट रहे हैं उनके म्हूवमेंट मे कोई दिक्कत न हो। IG ने कहा कि वरिष्ठ नागरिको, बच्चो और महिलाओं के साथ सभ्यता से पेश आएं। लोगो को समझाइश दे,नहीं मानने पर ही कानूनी कार्यवाही करें।