♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सरगुजा IG डांगी अचानक पहुंचे यूपी-छत्तीसगढ़ बॉर्डर चेक पोस्ट धनवार..बिना प्रशासनिक अनुमति के कोई भी व्यक्ति न आने पाए…बॉर्डर में तैनात कर्मियों को मिला नगद पुरस्कार..

अनूप बड़ेरिया
लाकडाउन के बीच आज सरगुजा आईजी  रतन लाल डांगी जिला बलरामपुर के थाना बसंतपुर के सीमा चेक पोस्ट धनवार पहुंच कर उपस्थित पुलिस, स्वास्थ्य, प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात की। IG ने पुलिसकर्मियों द्वारा की जा रही ड्यूटी की जानकारी के कर उपस्थित कर्मचारियों को अपनी सुरक्षा रखने के लिए सावधानी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि पुलिस टीम मुस्तैदी से ड्यूटी करे व यूपी की तरफ से आने वाले लोगों पर नजर रखे व बिना प्रशासन की अनुमति के कोई भी व्यक्ति सीमा में प्रवेश न कर पाए। उन्होंने कहा आवश्यक वस्तुओं, विशेष छूट प्राप्त वाहनों के आवागमन में कोई बाधा न आए।
IG ने कर्मचारियों से उनके रहने, खाने की सुविधाओं के बारें मे भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर उपस्थित कर्मचारियों निरीक्षक अनुरंजन लकड़ा, पीसी एकनाथ राठौड़, सहायक उप निरीक्षक पुष्प राज सिंह, गोमती प्रसाद यादव, प्र.आ. उमेश यादव, आरक्षक जयमंत सिंह, एपेश राय पंकज यादव,चेतन, लाल बरन सिंह,  सैनिक दीनानाथ खूंटे के उत्साहवर्धन हेतु नगद ईनाम भी दिया जाने का आदेश दिया। धनवार के रास्ते मे डांगी ने जिला सूरजपुर के चौकी लटोरी, थाना चंदौरा,चौकी रेवटी  के स्टाफ से भी मिलकर बातचीत किया। ड्यूटी में उपस्थित स्टाफ को नगद ईनाम देने का आदेश दिया। धनवार के रास्ते मे डांगी ने जिला सूरजपुर के चौकी लटोरी, थाना चंदौरा,चौकी रेवटी  के स्टाफ से भी मिलकर बातचीत किया। ड्यूटी में उपस्थित स्टाफ को नगद ईनाम देने का आदेश दिया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर टीआर कोसिमा एवं एसडीओपी वाड्रफनगर भी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close