लॉक डाउन के बीच कोरिया में गौठान के लोहा जाली की चोरी करते 2 रंगे हाथों पकड़ाए…2 हुए फरार…पहले भी हुई थी चोरी…
लॉक डाउन के बीच गौ गौठान के लोहे की जाली चोरी करते हुए दो आरोपी रंगे हाथ पकड़ाए हैं। मिली जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के सोनहत ब्लॉक के सलगवां कला में कुछ दिन पूर्व बाउंड्री में लगी 60 मीटर लोहे की जाली अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी जिसकी शिकायत समिति के लोगों ने थाने में की थी। क्योंकि पुलिस अभी कोरोना वायरस के कारण 24 घंटे लगातार ड्यूटी कर रही है।
इस वजह से समिति के लोगों ने खुद ही गौठान की पहरेदारी करने का निर्णय लिया। बीती रात्रि समिति के अध्यक्ष सुंदर काशी अन्य सदस्य जब पहरेदारी कर रहे थे तब चार आरोपी जैसे ही लोहे की जाली चोरी करने का प्रयास किए उन्हें दौड़ाया गया दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे, लेकिन
नौगई पहाड़ पारा निवासी सूरज राजवाड़े और रामदेव राजवाड़े को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। ग्राम पंचायत सचिव प्रवीण पांडे की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।