जिला प्रशासन के अन्न बैंक में स्वेच्छा से डोनेट कर रहे राशन… विधायक अम्बिका सिंहदेव ने की शुरूआत… समाज सेवी संजय अग्रवाल ने दिया…इन पार्षदों ने किया…
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के एहतियातन चल रहे लॉक डाउन के बीच बेसहारा व निराश्रित के अलावा दूसरे राज्यों के फंसे लोगों के भोजन की व्यवस्था करने के लिए कोरिया जिला प्रशासन ने अन्न बैंक की स्थापना की है, ताकि लोग इस विपदा में फंसे लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था हेतु राशन का दान कर सकें।
इसी कड़ी में विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव ने इस अभियान की शुरुआत करते हुए नगरपालिका की सीएमओ श्रीमती ज्योत्सना टोप्पो के माध्यम से 500 किलो चावल, 25 किलो आटा, 20 किलो दाल, 50 किलो आलू के साथ नमक, हल्दी, मसाला, धनिया पाउडर इत्यादि अन्य बैंक में दान दिया है।
वहीं शहर के समाजसेवी व भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने 50 लीटर तेल एवं 500 किलो आटा अन्न बैंक में दिया है। इसी प्रकार पार्षद विजय सिंह ठाकुर और संजय जायसवाल द्वारा 65 किलो चावल एवं 50 किलो आलू अन्न बैंक में दिया गया है। सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो ने जिला प्रशासन की ओर से इन सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया है।