कोरोना को लेकर कोरिया के वनांचल क्षेत्र की 4 साल की इस मासूम बच्ची ने वीडियो के माध्यम से ग्रामीणों को दिया सन्देश…सोशल मीडिया में सराहा जा रहा यह वीडियो…देखिए…
कोविड-19 वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर कोरिया जिले के वनांचल क्षेत्र सोनहत के कक्षा केजी-1 की छात्रा प्रिशा राजवाड़े 4 साल ने एक वीडियो के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया कि महुआ के सीजन में महुआ बीनने जाते वक्त मास्क, साबुन और हाथ धोने के लिए साबुन लेकर जाएं। पेड़ के नीचे फिजिकल डिस्टेंस बनाते हुए 2 से ज्यादा लोग न हो…और क्या कहा मासूम प्रिशा ने देखें वीडियो..👇